अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 8 दिसंबर
(b) 9 दिसंबर
(c) 10 दिसंबर
(d) 7 दिसंबर
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2014 को ‘अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस’ (International Civil Aviation Day) विश्व भर में मनाया गया।
  • वर्ष 2014 में ‘अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस’ का मुख्य विषय था-‘वैश्विक दोस्ती और समझ को बढ़ावा देना’ (Promoting Global Friendship and Understanding)।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1996 में ‘संयुक्त राष्ट्र’ द्वारा संकल्प A/RES/51/33 के द्वारा आधिकारिक रुप से 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस’ मनाने की घोषणा की गयी थी जिसका उद्देश्य लोगों को विमानन (एविएशन) के प्रति जागरूक करना और इस क्षेत्र की राष्ट्र के आर्थिक विकास में भूमिका को समझाना होता है।
  • ध्यातव्य है कि अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस आईसीएओ द्वारा वर्ष 1994 में स्थापित किया गया था।
  • इस दिवस की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय विमानन संगठन (आईसीएओ) की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य के अवसर पर संकल्प A21-1 के माध्यम से की गयी थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन संयुक्त राष्ट्र का एक अभिकरण है जो कि अंतर्राष्ट्रीय वायुयान-संचालन के सिद्धांत एवं तकनीकों का नियमन करता है और अन्तर्राष्ट्रीय वायु यातायात की विकास योजनाओं का पालन और विकास सुनिश्चित करता है।
  • ICAO के सदस्य देशों की संख्या 191 है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icao.int/secretariat/SecretaryGeneral/Pages/aviation_day.aspx
http://www.icao.int/Pages/default.aspx
http://www.un.org/events/calendar/Edetail.asp?EventID=1893&BeginDate=12/7/2011
http://www.un.org/documents/ga/res/51/a51r033.htm
http://www.caa.gov.qa/content/world-civil-aviation-day-observed