अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस

प्रश्न-‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 दिसंबर
(b) 18 दिसंबर
(c) 17 दिसंबर
(d) 19 दिसंबर
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2014 को ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) विश्व भर में मनाया गया।
  • वर्ष 2014 में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ का मुख्य विषय ‘प्रवासियों का जीवन बचाओ’ (Saving Migrants Lives) था।
  • उल्लेखनीय है कि 4 दिसंबर, 2000 को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने दुनिया में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ‘18 दिसंबर’ को संकल्प A/RES/55/93 के द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि 18 दिसंबर, 1990 को ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने A/RES/45/158 संकल्प द्वारा प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों और उनके परिवार के सदस्यों के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभिसमय को अपनाया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/migrantsday
http://www.iom.int/cms/en/sites/iom/home/news-and-views/press-briefing-notes/pbn-2014b/pbn-listing/iom-director-general-calls-for-a.html
http://mmp.iom.int/migrantsday