अंतर्राष्ट्रीय महिला पुलिस शांतिरक्षक पुरस्कार-2014

प्रश्न-हाल ही में भारत की किस महिला को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला पुलिस शांतिरक्षक पुरस्कार-2014′ से सम्मानित किया गया?
(a) अरुणा बहुगुणा (b) संतोष यादव
(c) शक्ति देवी (d) किरण बेदी
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2014 तक हुए बावनवें वार्षिक IAWP सम्मेलन में भारत की शक्ति देवी को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला पुलिस शांतिरक्षक पुरस्कार-2014’ से सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मेलन कनाडा के विन्निपेग नामक शहर में आयोजित किया गया था।
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस की निरीक्षक शक्ति देवी अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत कई ‘असाधारण उपलब्धियों’ (Exceptional Achievment) के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित की गईं।
  • शक्ति देवी को अफगानिस्तान में यौन और लिंग आधारित हिंसा के पीड़तों की मदद तथा विद्यालय जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में उन्नत कार्य करने के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

Link :
http://www.iawp.org/news/archives/indexthroughOctober132014.html
http://groundreport.com/inspector-shakti-devi-gets-international-peacekeeper-award-dgp/