अगस्ता मास्टर्स टूर्नामेंट-2015

प्रश्न- अगस्ता मास्टर्स टूर्नामेंट-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) अनिर्बान लाहिरी
(b) जार्डन स्पीथ
(c) फिल मिकेल्सन
(d) टाइगर वुड्स
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 79वें अगस्ता मास्टर्स टूर्नामेंट-2015 का आयोजन 9-12 अप्रैल, 2015 के मध्य अगस्ता नेशन गोल्फ क्लब, अगस्ता (गार्बिया) में संपन्न हुआ।
  • टूर्नामेंट के चौथे व अंतिम राउण्ड में संयुक्त राज्य अमेरिका के 21 वर्षीय युवा गोल्फर जार्डन स्पीथ ने 270 (-18) का स्कोर बनाकर, खिताब जीता।
  • जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका के फिल मिकेल्सन और इंग्लैंड के जस्टिन रोस ने 274 (-14) का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि स्पीथ ने अपने गोल्फ कॅरियर का यह पहला मास्टर्स खिताब जीता है।
  • टूर्नामेंट के विजेता को 18 लाख अमेरिकी डॉलर और उपविजेता को 8 लाख 80 हजार अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।
  • टूर्नामेंट में भारत के अनिर्बान लाहिरी ने 49वां स्थान प्राप्त किया।
  • ध्यातव्य है कि गत वर्ष यह खिताब संयुक्त राज्य अमेरिका के बुल्वा वॉटसन ने जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.augusta.com/masters/story/news/2015-masters-prize-money
http://www.augusta.com/masters/story/news/spieths-superb-putting-determination-led-first-green-jacket