अनिल खोसला

प्रश्न-हाल ही में अनिल खोसला ने किस पद को संभाला?
(a) इंडियन नेवी का वाइस एडमिरल
(b) एयर आपरेशन्स का महानिदेशक
(c) सीआरपीएफ का महानिदेशक
(d) आरपीएफ का महानिदेशक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2015 को एयर मार्शल अनिल खोसला ने वायुसेना मुख्यालय में एयर ऑपरेशन्स के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।
  • अभी तक वे केंद्रीय वायु कमान के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे।
  • दिसंबर, वर्ष 1979 में अनिल खोसला ने भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम से शुरुआत की थी।
  • अनिल खोसला को जगुआर एवं मिग-21 विमान उड़ाने का 4,000 घंटे से अधिक का अनुभव है।
  • अनिल खोसला एयर वाइस मार्शल के रूप में मेरीटाइम एयर ऑपरेशन्स में एयर ऑफिसर कमांडिंग हेडक्वार्टर एवं जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के एयर ऑफिसर कमांडिंग रहे।
  • उल्लेखनीय है कि अनिल खोसला को राष्ट्रपति सम्मान-वायुसेना मेडल (वीएम) से सम्मानित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114569
http://www.indiastrategic.in/topstories3659_Air_Marshal_Anil_Khosla_is_the_IAFs_new_Director_General_Air_Operations.htm