अनुच्छेद 370 पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला

प्रश्न – हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने वाले संवैधानिक आदेश को वैध धारित किया। इस निर्णय में जम्मू-कश्मीर के लिए सर्वोच्च न्यायालय की मुख्य टिप्पणी रही।
(a) जम्मू-कश्मीर के विलय के पश्चात भी जम्मू-कश्मीर के पास संप्रभुता थी।
(b) जम्मू-कश्मीर ने भारत में विलय के पश्चात अपनी संप्रभुता खो दी।
(c) जम्मू-कश्मीर राज्य एक स्वायत्त राज्य बना रहेगा।
(d) जम्मू-कश्मीर को तीन भागों यथा जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में बांट देना चाहिए।
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • अनुच्छेद 35 (A) राष्ट्रपति द्वारा जारी जम्मू-कश्मीर संविधान आदेश 1954 के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लिए पारित। इसमें जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के भूमि‚ संपत्ति‚ रोजगार‚ स्वास्थ्य से जुड़े विशेष प्रावधान शामिल।

लेखक – आलोक पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/supreme-courts-verdict-abrogation-of-article-370-explained/article67626973.ece#:~:text=The%20story%20so%20far%3A%20A,it%20of%20its%20special%20privileges.