अमा बैंक

प्रश्न – 28 नवंबर‚ 2023 को किस राज्य में ग्राहक सेवा बिंदु (सीएसपी) प्लस बैंकिंग आउटलेट के माध्यम से बैंक रहित ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सेवा प्रदान करने हेतु एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम ’अमा बैंक’ लांच किया गया है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इन आउटलेटों के माध्यम से 15 बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी।
  • इसके तहत बुजुर्गों‚ दिव्यांग व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को घर तक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
  • सरकार 5 वर्ष के लिए किराया मुक्त बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/states/odisha/2023/nov/29/naveen-launches-ama-bank-to-bring-4373-gps-into-fold-2637193.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/naveen-launches-ama-bank/articleshow/105578576.cms