अमेरिका में मारिजुआना से निर्मित दवा को अनुमति मिली

प्रश्न-अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने मारिजुआना से निर्मित दवा को मंजूरी दे दी, जो मिर्गी के दो गंभीर लक्षणों के इलाज के लिए है। वह दवा है-
(a) कोलोप्सा रिटार्ड
(b) सिनफ्राम
(c) एपिडियोलेक्स
(d) यूरेटिंया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कैनाविस से निर्मित एपिडियोलेक्स दवा को स्वीकृति प्रदान की, जिसका विकास ब्रिटिश जीडब्ल्यू फार्मास्यूटिकल्स ने किया है।
  • अमेरिका सहित पूरे संसार में मारिजुआना नियंत्रित पदार्थ अधिनियम (Controlled Substances Act) के तहत अनुसूचित है।
  • एपिडियोलेक्स (Epidiolex) मिर्गी के दो गंभीर रूपों-लेनोक्स-गैस्ट्रॉट सिंड्रोम और ड्रावेट सिंड्रोम के इलाज के लिये प्रभावी रूप से काम करेगी, जो उम्र के शुरूआती दौर में मिर्गी के गंभीर व दुर्लभ रूप हैं।
  • एफडीए ने यह दवा 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों के लिए ही अभी मंजूरी प्रदान की है।
  • मिर्गी के इन प्रमुख लक्षणों में रोगियों को नियमित दौरे पड़ते हैं, जिससे उनको बौद्धिक और विकासात्मक विकलांगताओं के साथ कभी मृत्यु भी हो सकती है।
  • वर्तमान में अमेरिका में लगभग 30,000 बच्चे एवं वयस्क लेनोक्स-गैस्टॉट सिंड्रोम से पीड़ित हैं जबकि ड्रावेट सिंड्रोम से पीड़ितों की संख्या कम है।
  • एफडीए के मुताबिक मारिजुआना के उपयोग में कई चिकित्सा स्थितियों जैसे-ग्लूकोमा एड्स वॉस्टिंग सिंड्रोम, न्यूरोपैथिक दर्द, कैंसर, विभिन्न स्केलेरोसिस और कीमोथेरेपी से होने वाली मतली के भी इलाज संभव होने के लक्षण प्राप्त हुए हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.fda.gov/NewsEvents/Newsroom/PressAnnouncements/ucm611046.htm
https://www.forbes.com/sites/michelatindera/2018/04/19/fda-panel-votes-to-approve-marijuana-based-drug-for-epilepsy/#3ffea2a54f69
https://www.statnews.com/2018/06/25/fda-approves-countrys-first-medicine-made-from-marijuana/