अरब सागर में शार्क और किरणों के अनुसंधान और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त पहल

प्रश्न – 10 मई‚ 2024 को की गई घोषणा के अनुसार अरब सागर में शार्क और किरणों के अनुसंधान और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त पहल आईसीएआर-सेंट्रल समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान (सीएमएफआरआई) में एक आगामी कार्यशाला में शुरू की जाएगी?
(a) सऊदी अरब (b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान (d) यमन
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2020226