अशियाना उपभवन

President of India inaugurates ‘Ashiana Annexe’ in Dehradun

प्रश्न-आशियाना में प्रवास करने वाले अंतिम राष्ट्रपति थे-
(a) ज्ञानी जैल सिंह
(b) के.आर. नारायणन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देहरादून, उत्तराखंड में निर्मित आशियाना उपभवन का उद्घाटन किया।
  • राष्ट्रपति रिट्रीट ‘आशियाना’ में 12 आवासों का निर्माण (कम लागत राशि से) किया गया है।
  • जिसमें राष्ट्रपति के दौरे के दौरान राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों और अधिकारियों को आवासीय सुविधा प्रदत्त होगी।
  • Habitech-Nivara Tantra Technology द्वारा इसके पुर्ननिर्माण हेतु प्रयुक्त की गई प्रौद्योगिकी, दीर्घकालिक, कम लागत, पर्यावरण के अनुकूल और आपदा निरोधी विशेषताओं से युक्त है।
  • ध्यातव्य है कि देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित आशियाना में कई भवन शामिल हैं।
  • मूलतः यह भवन राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के सेनापति के बंगले के रूप में निर्मित किया गया था।
  • इस भवन का लंबी अवधि तक प्रयोग नहीं हुआ, बाद में राष्ट्रपति द्वारा इसका पुर्ननिर्माण कराया गया।
  • मार्च, 1998 में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन आशियाना में प्रवास करने वाले अंतिम राष्ट्रपति थे।

संबंधित लिंक
http://presidentofindia.nic.in/press-release-detail.htm?3023
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167295
http://indianexpress.com/article/india/pranab-mukherjee-inaugurates-presidential-retreat-annexe-in-dehradun-4744560/
http://www.ddinews.gov.in/Home%20-%20Headlines/Pages/PresidentofIndiainaugurates%E2%80%98AshianaAnnexe%E2%80%99inDehradun.aspx
http://www.newsonindia.co.in/president-of-india-inaugurates-ashiana-annexe-in-dehradun/