असम सरकार और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम में समझौता

MoU signed for Twin tower trade centre in Guwahati

प्रश्न-हाल ही में असम सरकार और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच असम में किस स्थल पर ट्विन (जुड़वा) टॉवर ट्रेड सेंटर की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) जोरहट
(b) गुवाहाटी
(c) सिल्चर
(d) डिब्रूगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2018 को असम सरकार और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच गुवाहाटी में 65 मंजिला ट्विन (जुड़वा) टॉवर ट्रेड सेंटर की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर आवास एवं शहरी मामले राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में हुआ।
  • ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा चीन, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा से सटे भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई है।
  • प्रस्तावित ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर (व्यापार केंद्र) इस शहर के परिदृश्य में व्यापक परिवर्तन लाने में मददगार होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70514
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176102
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/65-storey-twin-tower-trade-centre-for-guwahati/article22637376.ece
http://www.newindianexpress.com/business/2018/feb/03/assam-nbcc-sign-mou-for-twin-tower-trade-centre-in-guwahati-1767655.html