आंध्र प्रदेश में दुर्लभ मुद्रा धातु की खोज

प्रश्न – हाल ही में आंध्र प्रदेश के किस जिले में नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) द्वारा दुर्लभ मृदा धातु की खोज की गई है?
(a) चित्तूर (b) अनंतपुर
(c) श्रीकाकुलम (d) गुंटूर
उत्तर – (b)

  • इनका उपयोग स्मार्टफोन‚ कंप्यूटर और जेट विमान जैसे आधुनिक
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले स्थायी चुंबक को बनाने में किया जाता है।
  • इन खनिजों में अद्वितीय चुंबकीय‚ संदीप्ति व विद्युत रासायनिक गुण विद्यमान होते हैं।
  • भारत के पास विश्व के दुर्लभ खनिज भंडार का 6 प्रतिशत है और यह वैश्विक उत्पादन का केवल एक (1) प्रतिशत उत्पादन करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/ngri-scientists-find-rare-earth-elements-ap-ananthapur-2357350-2023-04-08