आंध्र प्रदेश शतप्रतिशत विद्युतीकरण वाला राज्य

andhra-pradesh-becomes-second-state-to-achieve-100-electrification

प्रश्न-शतप्रतिशत विद्युतीकरण करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2016 में जे एम फाइनेंशियल लिमिटेड द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने वाला राज्य बन गया है।
  • यह रिपोर्ट विभिन्न राज्यों में विद्युतीकरण पर एक राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण के आधार पर प्रकाशित की गई है।
  • आंध्र प्रदेश ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य जून माह के अंत में ही प्राप्त कर लिया था।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और असम के लगभग 35 प्रतिशत गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है।
  • राज्य सरकार द्वारा आगामी पांच वर्षों में पारेषण और वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने और मांग पर बिजली कनेक्शन का विस्तार करने हेतु 20,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianpowersector.com/2016/09/andhra-pradesh-becomes-second-state-to-achieve-100-electrification/
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Andhra-Pradesh-becomes-second-state-to-achieve-100-electrification/articleshow/54310158.cms