आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन, 2016

ISSF World Cup Rifle / Pistol / Shotgun • Rio de Janeiro, BRA

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई ISSF विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन, 2016 प्रतियोगिता में किस भारतीय निशानेबाज ने एकमात्र पदक प्राप्त किया?
(a) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
(b) जसपाल राणा
(c) मैराज अहमद खान
(d) संजीव राजपूत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन-2016 का आयोजन 13 से 25 अप्रैल, 2016 के मध्य रियो डी जनेरियो, ब्राजील में किया गया।
  • आईएसएसएफ विश्व कप, 2016 के प्रथम चरण का आयोजन बैंकॉक (थाइलैंड) में किया गया था। शेष दो चरणों का आयोजन क्रमशः म्यूनिख (जर्मनी) व बाकू (अजरबैजान) में तथा फाइनल का आयोजन बोलोगना (इटली) में संपन्न होगा।
  • चीन 2 स्वर्ण, 2 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा।
  • इस प्रतियोगिता में शीर्ष पांच पदक विजेता देशों का विवरण निम्नवत है-
क्रमांकदेशस्वर्णराजतकांस्यकुल
1.  चीन2237
2.रूस2215
3. यूक्रेन213
4. स्पेन22
5. जर्मनी1 124
  • उल्लेखनीय है कि पुरुष वर्ग की स्कीट स्पर्धा में भारत की ओर से एकमात्र रजत पदक मैराज अहमद खान ने जीता जबकि इस स्पर्धा का स्वर्ण व कांस्य पदक क्रमशः मार्क स्वेनस्सन (स्वीडन) व तमारो केसेंड्रो (इटली) ने जीता।
  • इस प्रतियोगिता की पदक तालिका में भारत ने संयुक्त रूप से 14वां स्थान प्राप्त किया।
  • ज्ञातव्य है कि आईएसएसएफ विश्व कप, 2016 के प्रथम चरण में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की ओर से एकमात्र स्वर्ण पदक जीतू राय ने जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.issf-sports.org/competitions/venue/schedule_by_discipline.ashx?cshipid=1822
http://www.issf-sports.org/competitions/results/detail.ashx?cshipid=1820&eventcode=FP&isjunior=False
http://www.issf-sports.org/athletes/athlete.ashx?personissfid=SHINDM0211197501