आईपीआर जागरूकता हेतु 29.7 करोड़ रुपये का प्रावधान

Govt. to spend Rs. 29.7 cr. to raise IPR awareness

प्रश्न-हाल ही में सरकार ने आईपीआर के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कितने वर्षीय स्कीम के तहत 29.7 करोड़ रुपए खर्च का आकलन किया है?
(a) दो वर्षीय
(b) तीन वर्षीय
(c) चार वर्षीय
(d) पांच वर्षीय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जुलाई, 2017 को प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार ने नवाचार और बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में भारत को विश्व में अग्रणी बनाने हेतु तथा इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए तीन वर्षीय योजना के अंतर्गत 29.7 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की।
  • इस योजना में भारत भर में 4315 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जो औद्योगिक प्रतिष्ठनों, स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित होंगे।
  • इसके द्वारा न्यायपालिका के लिए आईपी संवेदीकरण कार्यक्रम एवं प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ शिक्षकों का प्रशिक्षण भी शामिल है।
  • इसका उद्देश्य राष्ट्रीय आईपीआर नीति 2016 को आगे बढ़ाना है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-business/govt-to-spend-rs-297-cr-to-raise-ipr-awareness/article19237077.ece