आद्या शर्मा

प्रश्न- आद्या शर्मा जिनका हाल ही में निधन हो गया निम्न में से किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) राजनीति
(b) कला एवं संस्कृति
(c) विज्ञान
(d) अर्थशास्त्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2015 को 86 वर्षीय आद्या शर्मा का असम के नलबाड़ी जिले (Nalbari) में निधन हो गया।
  • इन्होंने असम में मोबाइल थिएटर के तकनीकी पहलुओं में नवीनता लाने हेतु अग्रणी भूमिका निभाई तथा इसे अधिक आकर्षक तथा अधिक जटिल विषयों के मंचन हेतु सक्षम बनाया।
  • इनका जन्म वर्ष 1929 में हुआ था तथा असम के कलाकारों के मध्य वे गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध थे।
  • इन्हें प्रसिद्ध चित्रकार और मूर्तिकला कलाकार के रूप में भी जाना जाता था।
  • कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में इनके बहुमूल्य योगदान हेतु असम सरकार द्वारा इन्हें प्रणब बरुआ पुरस्कार तथा विष्णु प्रसाद राभा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • उल्लेखनीय है कि इन्होंने चित्रकला को बढ़ावा देने के लिए नलबाड़ी में रंगघर (Ranghar) की स्थापना की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.telegraphindia.com/1150223/jsp/northeast/story_4942.jsp#.VO2ngvmUffI
http://indiatoday.intoday.in/education/story/adya-sharma-a-cultural-icon-and-an-eminent-pioneer-of-mobile-theatre-in-assam-passes-away/1/420566.html