आयरलैंड एवं अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा

Afghanistan, Ireland get Test status

प्रश्न-1 जून, 2017 को ICC ने आयरलैंड एवं अफगानिस्तान को पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान कर दिया। ICC द्वारा टेस्ट टीम का दर्जा भारत को कब प्रदान किया गया था?
(a) वर्ष 1932 में
(b) वर्ष 1926 में
(c) वर्ष 1928 में
(d) वर्ष 1934 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फुल काउंसिल मीटिंग में सर्वसम्मति से आयरलैंड एवं अफगानिस्तान को पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान कर दिया। (22 जून, 2017)
  • यह दर्जा प्राप्त होने के बाद आयरलैंड और अफगानिस्तान क्रमशः 11वीं एवं 12वीं टेस्ट टीमें होंगी।
  • अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा पाने से पूर्व तक 83 वनडे और 61 टी-20 मैच तथा आयरलैंड ने 123 वनडे और 61 टी-20 मैच खेले थे।
  • इससे पूर्व वर्ष 2000 में आईसीसी ने बांग्लादेश को टेस्ट टीम का दर्जा दिया और वह 10वां पूर्ण सदस्य देश बना।
  • वर्ष 1909 में आईसीसी की स्थापना के समय इसके तीन संस्थापक सदस्य देशों इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका को टेस्ट दर्जा मिला था।
  • इसके बाद भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज को 1926 में, पाकिस्तान को 1952 में, श्रीलंका को 1981 में एवं जिम्बॉब्वे को 1992 में टेस्ट दर्जा मिला था।
  • हालांकि पहला आधिकारिक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरूद्ध वर्ष 1877 में मेलबर्न में खेला गया था।
  • भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 1932 में इंग्लैंड के विरूद्ध लार्ड्स में खेला था।

संबंधित लिंक
https://www.icc-cricket.com/news/422449
http://www.espncricinfo.com/ci-icc/content/story/1105347.html
http://stats.espncricinfo.com/png/content/records/283878.html
http://stats.espncricinfo.com/png/content/records/283878.html