आर. शेषशायी

R. Seshasayee

प्रश्न-05 जून, 2015 को किसे इन्फोसिस का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) आर. शेषशायी
(b) के. षणमुगम
(c) डी. रामनाथ
(d) आर. वेंकटरमणी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 05 जून, 2015 को आर. शेषशायी को इन्फोसिस के बोर्ड का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • इन्हें के.वी. कामथ के बोर्ड के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के रूप में पद त्याग के फलस्वरूप बोर्ड का नया गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
  • ध्यात्व है कि के.वी. कामथ सरकार द्वारा ब्रिक्स बैंक के अध्यक्ष नियुक्त किए गये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि आर. शेषशायी जनवरी, 2011 से इन्फोसिस कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक और लेखा परीक्षा समिति के चैयरमैन हैं।
  • ध्यातव्य है कि इन्फोसिस कंपनी का वार्षिक राजस्व 8.7 बिलियन यूएस डॉलर है और 1 लाख, 76 हजार से अधिक कंपनी के कर्मचारी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.infosys.com/newsroom/press-releases/Pages/board-appoints-seshasayee-chairman.aspx
http://www.bseindia.com/corporates/AnnDet_new.aspx?newsid=d23ea292-d89d-4729-803e-449b287b8c8c
http://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/kv-kamath-steps-down-from-infosys-r-seshasayee-appointed-non-executive-chairman/articleshow/47553476.cms