इंटरनेशनल इकोनॉमिक एसोसिएयशन के नए अध्यक्ष

international economic association gets a new president know all about kaushik basu

प्रश्न-हाल ही में किसने इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (IEA) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) नवतेज सरना
(b) कौशिक बसु
(c) जे.एस. दीपक
(d) अरविंद सुब्रमण्यम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2017 को भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने इंटरनेशनल इकॉनोमिक एसोसिएशन (IEA) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 23 जून, 2017 से 3 वर्षों का होगा।
  • कौशिक बसु वर्ष 2012-2016 तक विश्व बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री और वर्ष 2009-12 तक भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं।
  • ज्ञातव्य है कि आईईए अर्थशास्त्रियों के लिए वर्ष 1950 में स्थापित एक अग्रणी संगठन है जो वैश्विक आर्थिक नीति और अनुसंधान को आकार देने का प्रयास कर रहा है।
  • आईईए के पूर्व अध्यक्षों में नोबेल पुरस्कार विजेता केनेथ ऐरो, रॉबर्ट सोलो, अमर्त्य सेन और जोसेफ स्टिग्लीज हैं।

संबंधित लिंक
https://en.wikipedia.org/wiki/International_Economic_Association
http://www.business-standard.com/article/news-ians/kaushik-basu-is-new-international-economic-association-president-117062700664_1.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/kaushik-kaushik-basu-takes-over-as-iea-president/articleshow/59336415.cms
http://indiatoday.intoday.in/education/story/iea-kaushik-basu/1/989053.html
http://www.iea-world.org/