इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)‚ 2024

प्रश्न – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) आईपीएल‚ 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर तीसरी बार जीता है।
(ii) ऑरेंज कैप (741 रन) विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू) ने जीता है।
(iii) पर्पल कैप (24 विकेट) कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती ने जीता है।
(iv) सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन को चुना गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • आईपीएल के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बनाया गया 113 रन का स्कोर किसी भी आईपीएल का फाइनल का अब तक का सबसे कम स्कोर है।
  • आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने इस सत्र में 18 विकेट लिए जो उनके पिछले सभी सत्रों में सर्वाधिक है।
  • रसेल ने फाइनल मुकाबले में तीन विकेट लिए जबकि वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए।
  • लीग चरण मैच भारत के 13 शहरों में आयोजित हुए।
  • आईपीएल‚ 2024 का उद्‌घाटन समारोह 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था।
  • आईपीएल के पहले मैच में विराट कोहली टी-20 में 12000 रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने।
  • आईपीएल के तीसरे मैच में आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बने।
  • आईपीएल के 13वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी टी-20 में 300 शिकार पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बने।
  • साथ ही‚ इस मैच में वह 19वें एवं 20वें ओवर में आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
  • 14वें मैच में मुंबई इंडियंस आईपीएल में 250 मैच खेलने वाली पहली टीम बनी।
  • आईपीएल के 29वें मैच में रोहित शर्मा टी-20 में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • आईपीएल के 38वें मैच में युजवेंद्र चहल (आरआर) आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
  • वर्ष 2024 से पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स ने वर्ष 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
  • विराट कोहली ने आईपीएल में दूसरी बार ऑरेंज कैप जीता है और वह दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/series/indian-premier-league-2024-1410320/match-schedule-fixtures-and-results

https://m.cricbuzz.com/cricket-series/7607/indian-premier-league-2024/matches

https://sportstar.thehindu.com/cricket/ipl/

https://en.wikipedia.org/wiki/2024_Indian_Premier_League

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.