इंडिया बीपीओ संवर्धन योजना के लिए वेब पोर्टल लांच

IT ministry launches web portal for BPO promotion scheme

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत ‘इंडिया बीपीओ प्रमोशन योजना’ (IBPS) को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत देशभर में बीपीओ की गतिविधियों के लिए कितने करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी?
(a) 500 करोड़ रुपये
(b) 493 करोड़ रुपये
(c) 300 करोड़ रुपये
(d) 250 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 सितंबर, 2016 को केंद्रीय विधि और न्याय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ‘इंडिया बीपीओ संवर्धन योजना’ (IBPS) के लिए वेब पोर्टल लांच किया।
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश के छोटे शहरों में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इस योजना को मंजूरी दी है।
  • इस योजना के तहत देशभर में बीपीओ की गतिविधियों के लिए 493 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी।
  • इस योजना का उद्देश्य छोटे शहरों से युवाओं के पलायन को रोकने के साथ आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
  • इसके तहत कुल 48300 सीटों की योजना है जिससे छोटे शहरों में बीपीओ गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा।
  • अब तक देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 60 स्थानों पर 50 से अधिक कंपनियों ने बीपीओ स्थापित किये हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://meity.gov.in/ibps
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151377
http://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/it-ministry-launches-web-portal-for-bpo-promotion-scheme/articleshow/54654914.cms