इंसेफेलाइटिस के मरीजों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर के दीक्षा भवन में इंसेफेलाइटिस के मरीजों हेतु तीन दिवसीय निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग द्वारा
(b) उत्तर प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन द्वारा
(c)  आई.टी.वी. फाउंडेशन द्वारा
(d) त्रिशा फाउंडेशन द्वारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 से 1 जुलाई, 2018 तक दीनदयाल उपाध्याय, विश्वविद्यालय, गोरखपुर के दीक्षा भवन में इंसेफेलाइटिस के मरीजों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
  • इस शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
  • इसका आयोजन आई.टी.वी. फाउंडेशन द्वारा किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 10 बच्चों को स्वच्छता किट्स वितरित की गई।
  • ज्ञातव्य है कि 2-30 जुलाई, 2018 तक प्रदेश के 38 जनपदों में ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’ अभियान संचालित किया जा रहा है।
  • इससे पूर्व 2-30 अप्रैल, 2018 तक जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से प्रभावित 38 जनपदों में 34 लाख बच्चों को इंसेफेलाटिस की बैक्सीन देने हेतु अभियान संचालित किया गया था।
  • आई.टी.वी. के प्रमोटर एवं फाउंडर (Funder) कार्तिकेय शर्मा हैं।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b3639a3-6c3c-4850-af06-54810af72573.pdf
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1012697321597882368
http://www.yogiadityanath.in/GalleryAlbum.aspx?title=%E0%A4%9C%E0%A5%82%E0%A4%A8%20-%202018%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE