इसरो का सेमी क्रायोजेनिक प्री-बर्नर इग्निशन टेस्ट आर्टिकल (PITA) पर पहला इग्निशन परीक्षण सफल

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 2 मई‚ 2024 को इसरो का सेमी क्रायोजेनिक प्री-बर्नर इग्निशन टेस्ट आर्टिकल (PITA) पर पहला इग्निशन परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया।
(ii) इसरो LVM3 की पेलोड क्षमता को बढ़ाने और भविष्य के लांच वाहनों के लिए LOX केरोसीन प्रणोदक संयोजन पर काम करने वाला 2000 KN थ्रस्ट सेमी-क्रायोजेनिक इंजन विकसित कर रहा है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

अन्य संबंधित तथ्य –

  • प्रीबर्नर का सुचारु और निरंतर प्रज्वलन प्रदर्शित किया गया है‚ जो सेमी-क्रायोजेनिक इंजन की शुरूआत के लिए अति महत्वपूर्ण है
  • सेमी क्रायोजेनिक इंजन इग्निशन एक स्टार्ट फ्यूल एम्प्यूल का उपयोग करके प्राप्त किया जाता है‚ जो वीएसएससी द्वारा विकसित ट्राइएथाइल एल्युमनाइड और ट्राइथाइल बोरान के संयोजन का उपयोग करता है
  • सेमी-क्रायो प्रीबर्नर का सफल प्रज्वलन सेमी-क्रायोजेनिक प्रणोदन प्रणाली के विकास में इसरो (ISRO) की एक बड़ी उपलब्धि है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/Successful_ignition_test_on_semi_cryogenic_PITA.html

https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/isro-conducts-key-ignition-test/article68145634.ece