ईएसआईसी और डीजीएफएएसएलआई में समझौता

ESIC & DGFASLI sign MoU for collaboration in health sector

प्रश्न-हरियाणा में किस स्थल पर डीजीएफएएसएलआई-ईएसआईसी व्यावसायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा?
(a) भिवानी
(b) फरीदाबाद
(c) गुरुग्राम
(d) रोहतक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2017 को व्यावसायिक स्वास्थ्य और व्यवसायगत चोटें तथा बीमारी सुरक्षा पर सहयोग हेतु नई दिल्ली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) और कारखाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान महानिदेशालय (DGFASLI) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से कार्यस्थल पर स्वस्थ माहौल, बीमारी या चोटों के खतरे को कम करने और श्रमिकों हेतु गुणवत्तापरक जीवन उपलब्ध कराने के विषय में जागरूकता बढ़ाने में सहायता प्राप्त होगी।
  • इसका उद्देश्य पारस्परिक सहयोग स्थापित करना है, जिससे कामगारों के पेशे से संबंधित स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा मिलेगा और काम से संबंधित चोटों तथा बीमारियों को कम किया जा सकेगा।
  • समझौता ज्ञापन के तहत औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यस्थितियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • फरीदाबाद में क्षेत्रीय श्रम संस्थान में डीजीएफएएसएलआई-ईएसआईसी व्यावसायिक स्वास्थ प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास केंद्र (OHTRDC) स्थापित होगा।
  • बाद में मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और कानपुर में इस प्रकार के केंद्र खोले जाएंगे।
  • सहयोग का उद्देश्य निम्नलिखित अन्य गतिविधियों के बाद संयुक्त वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से कामगारों के जीवन में गुणवत्तापरक सुधार लाना है-
    (1) आर्थिक गतिविधि के सभी क्षेत्रों में ओएसएच चुनौतियों का आकलन।
    (2) एस्बेस्टोटिस, सिलिकोसिस और अन्य व्यवसायगत रोगों की रोकथाम और नियंत्रण हेतु विशेष गतिविधियां।
    (3) विभिन्न लक्षित समूहों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करना।
  • इस समझौता ज्ञापन की प्रभावी अवधि हस्ताक्षरित होने की तिथि से 3 वर्ष तक है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65959
http://delhincrnews.in/2017/07/12/esic-dgfasli-sign-mou-for-collaboration-in-health-sector/
http://esic.nic.in/backend/images/press_images/a46c5571c90e606f1a6892dc56f3efcb.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167312