ईपीएफओ लघु कोड एसएमएस सेवा प्रारंभ की गयी

प्रश्न- यूएएन (UAN) का पूर्ण रूप हैः-
(a) यूनिट स्टॉमिक नंबर
(b) यूनिवर्सल एकाउंट नंबर
(c) यूनिक ऐट नॉर्थ
(d) यूनाईटेड एक्सन नंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 मार्च, 2015 को नई दिल्ली में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) की 206वीं बैठक आयोजित की गयी।
  • इस अवसर पर श्रम और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय ने ईपीएफओ सदस्यों के लिए ईपीएफओ की लघु कोड (Short Code) एसएमएस सेवा का शुभारंभ किया।
  • इस सुविधा के माध्यम से सदस्य अपनी भविष्य निधि में किये गये योगदान और उससे संबंधित विवरण की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • ज्ञातव्य हो कि ईपीएफओ ने वर्ष 2014 के दौरान यूएएन (Universal Account Number) कार्यक्रम की शुरूआत की थी जिसके तहत प्रत्येक सदस्य को एक सार्वभौमिक खाता संख्या आवंटित किया गया था।
  • ईपीएफओ ने उक्त कार्यक्रम में अपने सदस्यों को यूएएन (UAN) पोर्टल पर एक्टिवेशन के बाद पास बुक, मासिक एसएमएस आदि सुविधाएं प्रदान की हैं।
  • इस नयी सुविधा में सदस्य एक निर्धारित फॉर्मेट पर अपने मोबाइल द्वारा संदेश भेज सकता है और यदि यूएएन एक्टिवेशन के समय उसका मोबाइल नंबर दर्ज है तो ईपीएफ विभाग द्वारा इसी नंबर पर सदस्य को उसके व्यक्तिगत विवरण के साथ योगदान का विवरण एसएमएस किया जा सकेगा।
  • विशेष तथ्य यह है कि इस नयी सुविधा में सदस्यों को 10 विभिन्न भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और बंगाली में भी विवरण जानने का विकल्प दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=116927
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-tamilnadu/epfo-launches-sms-facility-for-customers/article541376.ece