ईरान-इजरायल संघर्ष-2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 1 अप्रैल‚ 2024 को इजरायल द्वारा सीरिया के दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमला किये जाने का ईरान द्वारा अरोप लगाया गया है।
(ii) इजरायल द्वारा ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के प्रतिक्रिया स्वरूप 13 अप्रैल‚ 2024 को ईरान ने इजरायल पर
ड्रोन तथा मिसाइलों से हमला किया।
निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि अमेरिका‚ ब्रिटेन‚ यूरोपीय देशों और संयुक्त राष्ट्र ने ईरान के हमले की निंदा की है
  • तुर्की‚ हमास (आतंकवादी समूह) और अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने ईरान की कार्रवाई का समर्थन किया है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aljazeera.com/news/2024/4/19/how-iran-israel-tensions-have-escalated-since-the-war-on-gaza-a-timeline

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/us/iran-israel-conflict-what-did-nostradamus-predict-for-2024-which-has-sparked-world-war-3-concerns/articleshow

https://www.washingtonpost.com/world/2024/04/19/israel-iran-hamas-war-news-gaza-palestine/

https://en.wikipedia.org/wiki/2024_Iranian_strikes_in_Israel