‘ई-अमृत’ पोर्टल लांच

E-Amrit Portal

प्रश्न-10 नवंबर‚ 2021 को लांच ई-अमृत पोर्टल किससे संबंधित है?
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) इलेक्ट्रिक वाहन
(d) सांस्कृतिक विरासत
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर‚ 2021 को भारत ने ग्लासगो (ब्रिटेन) में जारी कॉप 26 (CoP26) शिखर सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक वेब पोर्टल ‘ई-अमृत’ लांच किया।
  • इस पोर्टल को ब्रिटिश सरकार के साथ एक सहयोगात्मक ज्ञान आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत नीति आयेाग द्वारा विकसित और होस्ट किया गया है।
  • यह पोर्टल ब्रिटेन-भारत संयुक्त रोडमैप 2030 का हिस्सा है जिस पर इन दोनों ही देशों के प्रधानमंत्रियों के हस्ताक्षर हैं।
  • ‘ई-अमृत’ इलेक्ट्रिक वहानों से संबंधित समस्त सूचनाओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन या पोर्टल है जहां इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने‚ उनकी खरीदारी करने‚ निवेश के अवसरों‚नीतियों‚ सब्सिडी इत्यादि के बारे में समस्त मिथक या भ्रम दूर किए गए हैं।
  • यह इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लाभों से उपभोक्तओं को अवगत कराने के लिए सरकार द्वारा की गई पहलों के पूरक के तौर पर काम करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1770670
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1770806