ई-वाहन नीति

प्रश्न – 15 मार्च‚ 2024 को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत ई-वाहन नीति के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस नीति को प्रतिष्ठित वैश्विक ईवी निर्माताओं द्वारा ई-वाहन क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है।
(b) इस नीति के अंतर्गत अनिवार्य न्यूनतम निवेश की सीमा 4150 करोड़ रुपये (500 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।
(c) अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
(d) कंपनी द्वारा दी गई निवेश प्रतिबद्धता को सीमा शुल्क में छूट के लिए बैंक गारंटी द्वारा समर्थित होना आवश्यक नहीं है।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2014966