उत्तराखंड सरकार और बाली (इंडोनेशिया) में समझौता

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में बाली (इंडोनेशिया) के राज्यपाल आई माडे मांग्कु पास्तिका के साथ कितने बिंदुओं के आशय-पत्र (Letter of Content) पर हस्ताक्षर किए?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में बाली (इंडोनेशिया) के राज्यपाल आई माडे मांग्कु पास्तिका (I Made Mangku Pastika) के साथ 5 बिंदुओ के आशय-पत्र (Letter of Content) पर हस्ताक्षर किए।
  • इसके तहत पर्यटन और संस्कृति, ई-गवर्नेंस, मानव संसाधन एवं क्षमता संवर्द्धन तथा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के संबंध में बाली और उत्तराखंड एक दूसरे को सहयोग करेंगे।
  • इंडोनेशिया में स्थित बाली प्रांत में निवासरत लगभग 90 प्रतिशत लोग हिन्दू हैं।
  • यहां पर रामायण और महाभारत जैसे धर्मग्रंथों का अनुसरण करने वालों की संख्या अत्यधिक है।
  • वैदिक कालीन कृषि पद्धति बाली में प्रचलित है।
  • बाली प्रमुख पर्यटक स्थल है जहां प्रतिदिन लगभग 17 हजार विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है।

संबंधित लिंक
https://www.financialexpress.com/lifestyle/travel-tourism/uttarakhand-bali-to-collaborate-in-tourism-culture-and-other-areas/11430
https://www.hindustantimes.com/dehradun/bali-uttarakhand-ink-deal-to-boost-tourism-health-sectors/story-witma5xXv1yEbfqEhML