उत्तर प्रदेश में पी.एम. मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु समझौता

प्रश्न – 18 अप्रैल‚ 2023 को उत्तर प्रदेश में पी.एम. मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य हस्ताक्षरित इस समझौता-ज्ञापन के तहत प्रदेश में पी.एम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) लखनऊ और सहारनपुर में
(b) लखनऊ और आगरा में
(c) लखनऊ और हरदोई में
(d) लखनऊ और वाराणसी में
उत्तर – (c)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1917661