उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन‚ 2023

प्रश्न – उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन‚ 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 10-12 फरवरी‚ 2023 के मध्य उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन‚ 2023 लखनऊ में आयोजित हुआ।
(ii) इस सम्मेलन का उद्‌घान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
(iii) इसमें 33.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए।
(iv) इस निवेशक शिखर सम्मेलन में सहभागी देशों की संख्या 5 थी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 21 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है‚ जबकि सम्मेलन में 33.52 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार हुए हैं‚ जो जीडीपी से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है।

लेखक − विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://upgis2023.in/

https://lucknow.nic.in/up-global-investors-summit-2023/