उत्तर भारत का सबसे बड़ा तितली पार्क

Butterfly Conservatory Park

प्रश्न-उत्तर भारत का सबसे बड़ा तितली कंजर्वेटरी पार्क कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) पंचमढ़ी
(b) दधिग्राम
(c) गुरुगाम
(d) भोपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 नवंबर, 2017 को हरियाणा के वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम, हरियाणा में तितली कंजर्वेटरी पार्क (Butterfly Conservatory Park) की आधारशिला रखी।
  • यह पार्क 15 एकड़ क्षेत्र में गुरुग्राम स्थित सेक्टर 52 में स्थापित किया जाएगा।
  • यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा तितली पार्क होगा।
  • राज्य वन विभाग द्वारा इस पार्क की स्थापना शहरीकरण के कारण विलुप्त होने वाली तितलियों की प्रजाति को संरक्षण प्रदान करने हेतु किया जा रहा है।
  • यह पार्क ‘उत्थान’ नामक गैर-सरकारी संगठन के सहयोग से विकसित किया जाएगा।
  • वर्तमान समय में बंगलुरू में भारत का सबसे बड़ा तितली कंजर्वेटरी पार्क स्थापित है।
  • इस पार्क में 30,000 से अधिक प्रजातियों की तितलियां निवास करती हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/butterfly-conservatory-park-to-come-up-in-gurugram/1/1087542.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/butterfly-conservatory-park-to-come-up-in-gurugram-117111100947_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/india-biggest-conservatory-for-butterflies-at-the-bannerghatta-national-park-south-of-bangalore/1/156500.html
http://www.tribuneindia.com/news/haryana/gurugram-to-have-north-india-s-biggest-butterfly-park/496210.html