उन्नत पोर्टेबल वेंटीलेटर विकसित

Delhi robotic engineer develops world’s cheapest pocket ventilator

प्रश्न-हाल ही में किस संस्थान ने एक निजी कंपनी के सहयोग से उन्नत पोर्टेबल वेंटीलेटर विकसित किया?
(a) आईआईटी, दिल्ली
(b) आईआईटी, कानपुर
(c) एम्स
(d) आईआईटी, मद्रास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सितंबर, 2017 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक निजी कंपनी के सहयोग से एक उन्नत पोर्टेबल वेंटीलेटर विकसित किया।
  • यह विश्व का सबसे सस्ता, छोटा और बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के कार्य करने वाला पहला वेंटिलेटर है।
  • यह वेंटीलेटर इतना छोटा है कि इसे पॉकेट में भी रखा जा सकता है।
  • यह वेंटीलेटर वायुमंडल में मौजूद हवा से चलने में सक्षम है और इसके लिए अलग से ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता नहीं है।
  • इसे एन्ड्रॉयड ऐप के माध्यम से संचालित किया जा सकता है।
  • एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने ए-सेट रोबोटिक्स की अगुवाई करने वाले दिवाकर वैश्य के साथ मिलकर इस उपकरण को विकसित किया है।

संबंधित तथ्य
http://www.hindustantimes.com/science/delhi-robotic-engineer-develops-world-s-cheapest-pocket-ventilator/story-1g1Gpawlq8XVvODpAsN0AO.html
http://www.newindianexpress.com/lifestyle/health/2017/sep/12/aiims-develops-less-expensive-pocket-ventilator-in-collaboration-with-private-firm-1656256.html