उड़ान परियोजना

प्रश्न-सितंबर‚ 2021 में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) द्वारा भारतीय संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दौरान भाषा की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से उड़ान परियोजना शुरू की गई है?
(a) आईआईटी‚ बॉम्बे
(b) आईआईटी‚ मद्रास
(c) आईआईटी‚ रुड़की
(d) आईआईटी‚ खड़गपुर
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर‚ 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)‚ बॉम्बे ने उड़ान परियोजना शुरू की है।
  • इस परियेाजना का उद्देश्य भारतीय संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दौरान भाषा की समस्या को समाप्त करना है।
  • इस परियोजना के तहत इंजीनियरिंग की पाठ्य पुस्तकों को भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।
  • यह एक एंड-टू-एंड ट्रांसलेशन इकोसिस्टम के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी‚ जो शिक्षार्थियों की आगामी पीढ़ी को अपने मातृभाषा में इंजीनियरिंग का अध्ययन करने में सक्षम बनाएगी।
  • इस परियोजना के तहत तकनीकी पुस्तकों के अनुवाद के लिए मशीन और तकनीक की सहायता ली जाएगी‚ जिसके लिए संस्थान द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।
  • यह नई अनुवाद परियोजना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दृष्टिकोण के अनुरूप है‚ जिसमें विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में उच्च शिक्षा प्रदान करने की परिकल्पना की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iitb.ac.in/en/breaking-news/iit-bombay-professor-and-his-team-launch-%E2%80%98project-udaan%E2%80%99-ai-based-translation-software