उ.प्र. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नामित

प्रश्न-हाल ही में किसे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयेाग का सदस्य नामित किया गया है?
(a) मोहम्मद इरफान
(b) अरशद वारसी
(c) बक्शीस अहमद वारसी
(d) तनवीर हैदर उस्मानी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बक्शीस अहमद वारसी को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नामित किया गया।
  • वारसी गोरखपुर के निवासी हैं।
  • इनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक होगा।
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी हैं।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम एक सदस्यीय अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना 1 जुलाई, 1969 को की गई थी।
  • 26 जून, 1974 में स्व. नसरूल्लाह बेग (सेवानिवृत्त, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय) की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया गया था।
  • उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग को वर्ष 1994 में संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b352a2c-71ac-4b31-87d2-75ce0af72573.pdf
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-minority-2028203.html