एआईआईबी (AIIB) ने चार देशों के लिए पहले ऋण को मंजूरी दी

AIIB's Board of Directors Approves $509 M Financing for its First 4 Projects

प्रश्न-अभी हाल ही में एआईआईबी (AIIB) ने चार देशों के प्रोजेक्ट के लिए ऋण को मंजूरी दी। इसमें कौन देश शामिल नहीं है?
(a) बंग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2016 को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) द्वारा चार देशों के लिए पहले ऋण को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • बैंक के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने चार देशों-बंग्लादेश, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और इंडोनेशिया के चार प्रोजेक्ट के लिए कुल 509 मिलियन डॉलन के ऋण को मंजूरी प्रदान की।
  • इन चार में से तीन प्रोजेक्ट को बहुपक्षीय विकास बैंक (Multilateral Development Bank) सहयोगियों के साथ सहवित्तपोषण द्वारा संचालित कर रही है।
  • बंग्लादेश में विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार एवं विस्तार के लिए 165 मिलियन डॉलर का ऋण बैंक द्वारा मंजूर किया गया।
  • 216.5 मिलियन डॉलर का ऋण इंडोनेशिया में राष्ट्रीय स्लम (गंदी बस्ती) सुधार प्रोजेक्ट के लिए मंजूर किया गया। प्रोजेक्ट में विश्व बैंक के वित्तीय सहयोग की उम्मीद है।
  • पाकिस्तान के राष्ट्रीय मोटर वे एम-4 के शोरकोट-खानेवाल (Shorkot- Khanewal) सेक्शन के वित्तपोषण के लिए 100 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की गयी है।
  • प्रोजेक्ट में एशियाई विकास बैंक (ADB) और युनाइटेड किंगडम का अंतर्राष्ट्रीय विकास विभाग (Department for International Development-DFID) सहयोग कर रहा है।
  • ताजिकिस्तान में दुशान्बे-उज्बेकिस्तान सीमा सड़क सुधार के लिए 27.5 मिलियन डॉलर का ऋण मंजूर किया गया है।
  • यूरोपीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक इस परियोजना में वित्तीय सहयोग प्रदान कर रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बैंक (AIIB) की स्थापना 100 विलियन अमरीकी डॉलर की आधिकारिक पूंजी के साथ 25 दिसंबर 2015 को हुई थी।
  • 26.6 प्रतिशत वोट भागीदारी के साथ चीन सबसे बड़ा शेयर होल्डर है।
  • भारत 7.5 प्रतिशत वोट भागीदारी के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है।
  • इसका मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है।]
  • चीन के जिन लिकुन वर्तमान में इसके अध्यक्ष हैं।
  • इसका उद्देश्य सदस्य देशों को आधारिक संरचना एवं अन्य उत्पादक क्षेत्रों के विकास के लिए ऋण प्रदान करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://euweb.aiib.org/html/2016/NEWS_0624/120.html
http://news.xinhuanet.com/english/2016-06/25/c_135464623.htm
http://www.financialexpress.com/article/industry/banking-finance/aiib-approves-first-loans-for-projects-in-four-countries/296316/