एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में जापान के नेतृत्व वाले XRISM (एक्स-रे एमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन) ने आकाशगंगा NGC-4151 के केंद्र में ब्लैक होल का अध्ययन किया।
(ii) NGC-4151 उत्तरी तारामंडल केन्स वेनाटिसी में लगभग 43 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक सर्पिल आकाशगंगा है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) एवं (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

अन्य संबंधित तथ्य-

  • XRISM का नेतृत्व JAXA द्वारा NASA के सहयोग से किया जाता है तथा इसमें ESA (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) का भी योगदान रहता है।
  • उल्लेखनीय है कि एक्स-रे इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी मिशन को 6 सितंबर‚ 2023 को लांच किया गया था।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://svs.gsfc.nasa.gov/14584