एचआईवी पॉजीटिव बच्चों के लिए पोषाहार योजना

cm launches nutrition scheme for children living with HIV Positive

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में एचआईवी पॉजीटिव बच्चों के लिए पोषाहार योजना शुरू की गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2018 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जागरूकता अभियान के दौरान राज्य एचआईवी पॉजीटिव के साथ रहने वाले बच्चों के लिए पोषाहार योजना का शुभारंभ किया।
  • यह पहल 18 वर्ष तक की आयु के लगभग 400 एचआईवी पॉजीटिव पाए गए युवाओं को पौष्टिक आहार प्रदान करने तथा उनकी प्रतिरक्षा क्षमता की वृद्धि में कारगर होगी।
  • राज्य सरकार ने इस वर्ष से प्रत्येक गर्भवती महिला की जांच अनिवार्य बनाने से संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
  • जिससे यदि कोई माता एचआईवी पॉजीटिव पाई जाती है तो यह विषाणु बच्चे तक न पहुंच सके।
  • वर्तमान में राज्य में एड्स ग्रसित लोगों की संख्या लगभग 5700 है।
  • शिक्षा विभाग राज्य में सभी एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को विशेष सुविधा प्रदान करेगा।
  • इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित रेड रिब्बन फेयर का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने आयोजित हॉफ मैराथन तथा दो आईसीटीसी वाहनों (एड्स जागरूकता अभियान के प्रयोगार्थ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इसके अलावा उन्होंने समिति की वेबसाईट और ट्वीटर हैंडल का भी शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=11113
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=1&ID=11113
http://www.business-standard.com/article/news-ians/himachal-starts-nutrition-scheme-for-hiv-positive-children-118012200806_1.html
http://www.dailypioneer.com/state-editions/chandigarh/himachal-cm-launches-nutrition-scheme-for-children-living-with-hiv-positive.html