एचएएल हेलीकॉप्टर संयंत्र

प्रश्न – 6 फरवरी‚ 2022 को प्रधानमंत्री ने एचएएल हेलीकॉप्टर संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। इस हेलीकॉप्टर संयंत्र के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) एचएएल हेलीकॉप्टर संयंत्र तुमकुरु‚ कर्नाटक में बनाया गया है।
(b) वर्ष 2016 में इस संयंत्र की आधारशिला तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने रखी थी।
(c) इस संयंत्र में प्रारंभ में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन किया जाएगा।
(d) एचएएल की योजना अगले 20 वर्षों की अवधि में 3-15 टन की सीमा में 1000 से अधिक हेलीकॉप्टरों का निर्माण करने की है।
उत्तर – (b)

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1896758