एटीएम के परिचालन के 50 वर्ष

The ATM is 50 years old. Happy birthday friend

प्रश्न-27 जून, 2017 को एटीएम ने अपने परिचालन के 50 वर्ष पूरे किए। विश्व का पहला एटीएम कहां शुरू हुआ था?
(a) न्यूयॉर्क
(b) लंदन
(c) टोकियो
(d) टोरंटो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को एटीएम यानि ऑटोमेटेड टेलर मशीन ने अपने परिचालन के 50 वर्ष पूरे किए।
  • ज्ञातव्य है कि 27 जून, 1967 को उत्तरी लंदन के इनफिल्ड कस्बे में विश्व का पहला एटीएम शुरू हुआ था।
  • इस मशीन का उद्घाटन तत्कालीन प्रसिद्ध ब्रिटिश कॉमेडी अभिनेता रेग वार्ने (Reg Varney) ने किया।
  • इस मशीन को बार्कलेज बैंक ने इनफिल्ड कस्बे में स्थित अपनी शाखा में लगाया था।
  • इस मशीन के विकास का श्रेय भारत में जन्में जॉन शेफर्ड बैरोन और उनकी इंजीनियरिंग टीम को दिया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में पहला एटीएम वर्ष 1987 में शुरू हुआ था।
  • इसे हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HSBC Ltd.) ने मुंबई की अपनी शाखा में स्थापित किया था।
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ी एटीएम सुविधा प्रदाता बैंक है।
  • जबकि एक्सिस बैंक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एटीएम सेवाप्रदाता बैंक है।
  • विश्व का सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित एटीएम, नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा खुंजरेब दर्रा (कराकोरम पर्वत पर) पर स्थापित है।
  • जबकि भारत में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित एटीएम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित नाथुला (सिक्किम) के कुपुप में है।
  • एटीएम की सुविधा वाला देश का पहला सबसे बड़ा विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य है। एसबीआई का यह एटीएम सेटेलाइट से संचालित होता है।

संबंधित लिंक
https://www.atmia.com/committees/atm-50th-anniversary/
https://www.irishtimes.com/business/personal-finance/the-atm-is-50-years-old-happy-birthday-friend-1.3135275
https://www.reuters.com/article/us-atm-anniversary-idUSKBN19I166
https://en.wikipedia.org/wiki/Automated_teller_machine
https://en.wikipedia.org/wiki/Automated_teller_machine#Location
https://en.dailypakistan.com.pk/pakistan/nbp-installs-worlds-highest-atm-in-pakistan/
http://www.patrika.com/news/bhopal/unknown-facts-about-atm-1611572/
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-installs-atm-on-board-ins-vikramaditya/article9501583.ece