एनआईपीएल और बैंक ऑफ नामीबिया के मध्य समझौता

प्रश्न – एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्‌स लिमिटेड (एनआईपीएल) और बैंक ऑफ नामीबिया के मध्य हस्ताक्षरित समझौते के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 2 मई‚ 2024 को एनआईपीएल ने घरेलू यूनिफाइड पेमेंट्‌स इंटरफेस (यूपीआई) के समान इस अफ्रीकी राष्ट्र के लिए एक डिजिटल भुगतान प्रणाली विकसित करने हेतु बैंक ऑफ नामीबिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(2) इस साझेदारी के तहत एनआईपीएल बैंक ऑफ नामीबिया को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक − विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/finance/news/in-a-first-npci-international-payments-partners-with-bank-of-namibia-124050201246_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/npci-inks-pact-with-bank-of-namibia-for-developing-upi-like-instant-payment-system/article68131154.ece

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/npci-inks-pact-with-bank-of-namibia-for-developing-upi-like-instant-payment-system/articleshow