एनएएल के छद्‌म उपग्रह पर एसएआर सेंसर तकनीक का परीक्षण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 21 मई‚ 2024 को बंगलुरू स्थित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप गैलेक्सआई ने राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशालाओं (NAL) द्वारा विकसित एक सबस्केल हाई एल्टीट्‌यूड स्यूडो-सैटेलाइट (HAPS) पर अपनी सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) तकनीक का सफल परीक्षण किया।
(ii) SAR तकनीक उच्च गुणवत्ता‚ सभी मौसम‚ दिन-रात इमेजिंग क्षमताओं को सक्षम बनाती है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.deccanherald.com/technology/galaxeye-tests-sar-sensor-tech-on-nals-pseudo-satellite-3031809

https://timesofindia.indiatimes.com/india/bengaluru-firm-galaxeye-tests-sar-technology-on-nals-pseudo-satellite/articleshow/110293549.cms

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.