एप्पल कंपनी द्वारा टपलजंप का अधिग्रहण

Apple quietly acquires Hyderabad based AI startup Tuplejump

प्रश्न-अभी हाल ही में अमेरिकी कंपनी एप्पल द्वारा अधिग्रहीत स्टार्टअप कंपनी टपलजंप किस राज्य में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2016 को प्रकाशित समाचार के अनुसार अमेरिकी कंपनी एप्पल द्वारा हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी टपलजंप का जून 2016 में अधिग्रहण किया गया।
  • इस अधिग्रहण के पश्चात टपलजंप कंपनी में काम करने वाली सभी 16 कर्मचारी एप्पल के स्टॉफ में शामिल होंगे।
  • यह एप्पल द्वारा किसी भारतीय कंपनी का प्रथम अधिग्रहण है।
  • उल्लेखनीय है कि टपलजंप एक मशीन लर्निंग स्टार्टअप है जो बड़े डेटा के भंडारण और प्रोसेसिंग का तीव्र गति से विश्लेषण/करने में कुशल है।
  • टपलजंप कंपनी की स्थापना जनवरी 2013 में रोहित राय, सत्यप्रकाश बुद्धवरपू और दीपक अलूर ने की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bloomberg.com/news/articles/2016-09-22/apple-buys-tuplejump-to-expand-machine-learning-capabilities
http://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/applequietly-acquires-hyderabad-based-ai-startup-tuplejump/articleshow/54490013.cms
http://www.digit.in/startups/apple-acquires-hyderabad-based-machine-learning-startup-tuplejump-31808.html