एफडब्ल्यूडी-200 बी (FWD-200 B)

प्रश्न – भारत के पहले स्वदेशी बमवर्षक मानव रहित विमान एफडब्ल्यूडी 200 बी (FWD-200 B) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 3 मई‚ 2024 को बंगलुरू स्थित रक्षा और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी फर्म फ्लाइंग वेज डिफेंस ने भारत के पहले स्वदेशी बमवर्षक मानव रहित विमान FWD-200B का अनावरण किया।
(2) इसकी पेलोड क्षमता 100 किग्रा. है।
(3) इस विमान की अधिकतम गति 275 किमी. प्रति घंटा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (3)
(b) केवल (2)
(c) केवल (1) एवं (2)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक − विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2024/May/04/first-indigenous-bomber-uav-unveiled-in-bengaluru