एमसीसी के नए मानद आजीवन सदस्य

प्रश्न – 5 अप्रैल‚ 2023 को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने नए मानद आजीवन सदस्यों के नवीनतम समूह की घोषणा की। घोषित एमसीसी के नए मानद आजीवन सदस्यों के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) नए घोषित मानद आजीवन सदस्यों में पांच भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेटर शामिल हैं।
(b) घोषित मानद आजीवन सदस्यों में पांच इंग्लैंड के पुरुष और महिला क्रिकेटर शामिल हैं।
(c) दो न्यूजीलैंड के क्रिकेटर घोषित मानद आजीवन सदस्यों की सूची में शामिल हैं।
(d) इस वर्ष की सूची में 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से 9 देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
उत्तर – (d)

  • इस सूची में भारत और इंग्लैंड के 5-5 खिलाड़ी शामिल हैं।
  • इसके अलावा सूची में न्यूजीलैंड के 2 और ऑस्ट्रेलिया‚ बांग्लादेश‚ पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.lords.org/mcc/the-club/mcc-honorary-life-members

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/ms-dhoni-yuvraj-singh-among-5-indian-cricketers-to-be-awarded-mcc-lifetime-membership-2356121-2023-04-05