एशियाई यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2022

प्रश्न – एथियाई यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2022 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 13-16 अक्टूबर‚2022 के मध्य इसका आयोजन कुवैत में हुआ।
(ii) इसमें भारत‚ कुल 24 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
(iii) भारत ने इसमें 6 स्वर्ण पदक जीते।
(iv) भारत के अलावा उज्बेकिस्तान ने भी ‘स्वर्ण पदक जीता। उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii)‚ (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i)‚ (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • कुलदीप कुमार ने ब्वॉयज पोल वॉल्ट स्पर्धा में भारत के लिए पहला पदक कांस्य के रुप में जीता।
  • भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक आकाश यादव ने ब्वॉयज शाटपुट स्पर्धा में 19.37 मीटर दूरी तक फेंककर जीता।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.singaporeathletics.org.sg/4th-asian-youth-athletics-championships-2021