एशियाई विकास बैंक और उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य समझौता

UP to get Rs 1,950 crore ADB loan from improving roads

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ प्रमुख जिला मार्गों के निर्माण हेतु कितनी राशि के ऋण अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए?
(a) 2530 करोड़
(b) 2650 करोड़
(c) 2782 करोड़
(d) 2850 करोड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार ने एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ आठ प्रमुख जिला मार्गों के निर्माण हेतु अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • इस परियोजना हेतु ए.डी.बी. 1950 करोड़ रुपये प्रदान करेगी जबकि राज्य सरकार 832 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी।
  • इन आठ प्रमुख जिला मार्गों का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में प्रारंभ होगा और वर्ष 2024 तक पूरा होगा।
  • 431 किमी. लंबी इन सड़कों के निर्मित होने से प्रदेश के 12 जिले लाभान्वित होंगे।
  • पांच वर्ष तक इन सड़कों के देखभाल हेतु कार्यदायी संस्था ही जिम्मेदार होगी।

संबंधित लिंक
http://airworldservice.org/english/archives/49402
http://www.dailypioneer.com/state-editions/government-signs-loan-of-us–428-million-for-strengthening–major-district-roads.html
http://tahlkanews.com/up-news/up-newsasian-development-bank-yogi-government-sign-mou-2782-loan-agreement-200192
http://www.ptinews.com/news/8834893_UP-to-get-Rs-1-950-crore-ADB-loan-from-improving-roads.html
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=379