एशियाई विकास बैंक द्वारा हिमाचल प्रदेश में पर्यटन परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार करें –
कथन-1 हिमाचल प्रदेश की पर्यटन परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 1311.20 करोड़ रुपये का वित्तपोषण करने के लिए सहमति प्रदान की।
कथन-2 एशियाई विकास बैंक सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ऋण तकनीकी सहायता अनुदान और इक्विटी निवेश प्रदान करके अपने सदस्यों और भागीदारों की सहायता करता है।
(a) कथन 1 सत्य है।
(b) कथन 2 सत्य है।
(c) कथन 1 एवं 2 दोनों सत्य है।
(d) कथन 1 एवं 2 दोनों सत्य नही है।
उत्तर – (c)
सम्बन्धित तथ्य

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/asian-development-bank-agrees-for-funding-rs-1-311-20-cr-tourism-projects-123022801207_1.html

https://www.adb.org/who-we-are/about#history

https://www.worlddata.info/alliances/adb-asian-development-bank.php