एसएएसईसी के वित्त मंत्रियों की बैठक

The South Asia Subregional Economic Cooperation (SASEC) Finance Ministers' meeting in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में नई दिल्ली में दक्षिण एशिया के उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (SASEC) के वित्त मंत्रियों की बैठक में सातवें सदस्य के रूप में किस देश ने भाग लिया?
(a) भूटान
(b) मालदीव
(c) म्यांमार
(d) नेपाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2017 को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नई दिल्ली में ताज पैलेस में दक्षिण एशिया के उपक्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (SASEC) के वित्त मंत्रियों की हुई बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस बैठक में भारत सहित, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल और श्रीलंका के वित्त मंत्रियों के साथ ही इन देशों और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अधिकारियों ने भाग लिया।
  • इस बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने एसएएसईसी विजन का शुभारंभ किया।
  • यह कार्यक्रम इस उप-क्षेत्र के सदस्य देशों को विचारों के आदान-प्रदान करने तथा बेहतर सहयोग का अवसर प्रदान करेगा।
  • इस बैठक में म्यांमार ने एसएएसईसी कार्यक्रम में सातवें सदस्य के रूप में भाग लिया।

संबंधित लिंक
https://www.adb.org/news/events/sasec-finance-ministers-meeting
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160430
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60270
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160394
http://www.bhasha.ptinews.com/news/1570937_bhasha