एससीटी-आईएमएसटी द्वारा ऑटोमेटेड वेंटिलेटरों का निर्माण करने हेतु समझौता

SCTIMST ties up with Wipro 3D to manufacture automated ventilators to meet COVID 19 related crisis

प्रश्न- 2 अप्रैल 2020 को श्री चित्र तिरुनल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटी-आईएमएसटी) ने किसके साथ अपने नैदानिक परीक्षण एवं विनिर्माण के बाद विकसित आर्टिफिशियल मैनुअल ब्रीदिंग यूनिट (एएमबीयू) पर आधारित एक आपातकालीन वेंटिलेटर प्रोटोटाइप का संयुक्त रूप से निर्माण करने हेतु समझौता किया?
(a) आईबीएम
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) विप्रो 3D
(d) आईआईटी रुड़की
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल 2020 को श्री चित्र तिरुनल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटी-आईएमएसटी) ने विप्रो 3D , बेंगलुरु के साथ अपने नैदानिक परीक्षण एवं विनिर्माण के बाद विकसित आर्टिफिशियल मैनुअल ब्रीदिंग यूनिट पर आधारित एक आपातकालीन वेंटिलेटर प्रोटोटाइप का संयुक्त रूप से निर्माण करने हेतु समझौता किया।
  • इस समझौते का उद्देश्य कोविड-19 से सम्बंधित खतरे का सामना करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://dst.gov.in/sctimst-ties-wipro-3d-manufacture-automated-ventilators-meet-covid-19-related-crisis